बेरोजगार 61 युवक-युवती बनेंगे आत्मनिर्भर

Unemployed 61 youths will become self-reliant
बेरोजगार 61 युवक-युवती बनेंगे आत्मनिर्भर
गड़चिरोली बेरोजगार 61 युवक-युवती बनेंगे आत्मनिर्भर

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सुशिक्षत बेरोजगार युवक-युवतियों को गड़चिरोली पुलिस दल व बीओआई आरसेटी के संयुक्त तत्वावधान में बकरी पालन साॅफ्ट टॉयज का प्रशिक्षण दिया गया था। उक्त प्रशिक्षण पूर्ण करनेवाले प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह हाल ही में बीओआई आरसेटी कार्यालय में हुआ। इस माध्यम से प्रशिक्षण लेनेवाले 61 युवक-युवती आत्मनिर्भर बनेंगे। जिले के किसानों की उन्नति के उद्देेश्य से तथा नक्सल प्रभावित, दुर्गम क्षेत्र के युवक, युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर बनाने के लिए गड़चिरोली पुलिस दादालोरा खिड़की के माध्यम से विभिन्न उपक्रम चलाए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक निलोत्पल के मार्गदर्शन में जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सुशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को गड़चिरोली पुलिस दल व बीओआई आरसेटी के संयुक्त तत्वावधान में बकरी पालन व साॅफ्ट टॉयज प्रशिक्षण का आयोेजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रशिक्षणार्थियों के विदाई देने आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे  सहित संचालक कैलाश बोलगवार, कार्यक्रम समन्वयक हेमंत मेश्राम, कार्यक्रम समन्वयक पुरुषोत्तम कुनघाडकर, तज्ञ मार्गदर्शिका गीता मेडपीलवार समेत बीओआई आरसेटी के कर्मचारी उपस्थित थे। बकरी पालन प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा बकरियां की प्रजाति, चारा प्रबंधन व टीकाकरण संदर्भ में प्रशिक्षण व उद्वोधन कर बकरी पालन व्यवसाय निर्माण करने संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया। वहीं साॅफ्ट टॉयज प्रशिक्षण में महिला-पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को साॅफ्ट टॉयज बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। 
 

Created On :   23 March 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story