आयकर सलाहकार को ढाई लाख रुपए भुगतान संबंधी बीइओ के पत्र पर मचा बवाल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल आयकर सलाहकार को ढाई लाख रुपए भुगतान संबंधी बीइओ के पत्र पर मचा बवाल

सोहागपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीइओ) एसपीएस चंदेल द्वारा सहायक आयुक्त (एसी) जनजातीय कार्य विभाग को लिखे एक पत्र से बवाल मच गया है। दरअसल बीइओ ने 16 जनवरी को एसी को लिखे पत्र में अवधेश अवस्थी को आयकर सलाहकार बताते हुए शिक्षकों के आयकर संबंधी कार्य करने के एवज में ढाई लाख रुपए भुगतान शेष होने की बात कहते हुए आबंटन प्रदाय करने की बात कही है।
इधर, बीइओ के इस पत्र पर टैक्स प्रेक्टिसनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए सुशील सिंघल ने इस बात की जांच करवाए जाने की मांग की है कि शिक्षा विभाग जिसे सलाहकार बता रही है, क्या वे आयकर विभाग में उनकी जानकारी है। क्या वे पंजीकृत आयकर सलाहकार हंै। उन्होंने बताया कि इससे पहले बीइओ अपने अधीनस्थ संकुल प्राचार्यों को 26 दिसंबर को पत्र लिखकर कर्मचारियों के 12-सी फार्म का परीक्षण अवधेश अवस्थी से करवाए जाने की बात कह चुके है, जो नियमानुसार उचित नहीं है।

Created On :   17 Feb 2023 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story