राज्यसभा सचिवालय में हिंदी का उपयोग कई गुना बढ़ा, हिंदी में भी जारी की जाएंगी प्रेस विज्ञप्तियां

Use of Hindi has increased manifold in Rajya Sabha Secretariat, press releases will be issued in Hindi also
राज्यसभा सचिवालय में हिंदी का उपयोग कई गुना बढ़ा, हिंदी में भी जारी की जाएंगी प्रेस विज्ञप्तियां
नई दिल्ली राज्यसभा सचिवालय में हिंदी का उपयोग कई गुना बढ़ा, हिंदी में भी जारी की जाएंगी प्रेस विज्ञप्तियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के हिंदी के उपयोग पर बल देने का नतीजा है कि राज्यसभा सचिवालय में वर्ष 2019 के मुकाबले वर्ष 2020 में हिंदी का इस्तेमाल कई गुना बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक सचिवालय द्वारा विभिन्न आवेदनों व अभ्यावेदनों का हिंदी में जवाब देने की गति तीन गुना बढ़ गई है।राज्यसभा के महासचिव डॉ पीपीके रामचार्युलु की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया कि सचिवालय में हिंदी में निविदा नोटिस जारी करने में 36 प्रतिशत सुधार हुआ है। अंग्रेजी और हिंदी में सामान्य निर्देश जारी करने के मामले में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और सिर्फ अंग्रेजी में बहुत हद तक कमी आई है। बता दें कि सभापति नायडू सदन में सदस्यों द्वारा भारतीय भाषाओं के उपयोग और सरकारी काम में हिंदी के उपयोग पर जोर देते रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि आज राज्यसभा सचिवालय में हिंदी का इस्तेमाल प्रभावी ढंग से बढ़ा है। राज्यसभा महासचिव रामचार्युलु ने निर्देश दिया है कि आगे से सभी प्रेस विज्ञप्तियां हिंदी में भी जारी की जानी चाहिए। विशेष यह कि राज्यसभा के सभापति नायडू और महासचिव रामचार्युलु दोनों ही गैर-हिंदी भाषी राज्य से आते हैं।

Created On :   22 Oct 2021 4:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story