नागपुर शहर में मात्र 2500 लोगों का वैक्सीनेशन

Vaccination of only 2500 people in Nagpur city
नागपुर शहर में मात्र 2500 लोगों का वैक्सीनेशन
नागपुर शहर में मात्र 2500 लोगों का वैक्सीनेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एक समय था जब शहर और ग्रामीण में मिलाकर प्रतिदिन 18 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन होता था। शहर में प्रतिदिन आंकड़ा 8 से 10 हजार के बीच होता था, लेकिन संख्या घटकर 2500 पर आ गई है। ग्रामीण की स्थिति और भी खराब है। पहले यहां 6 से 8 हजार तक वैक्सीनेशन होते थे, अब आंकड़ा घट चुका है। सोमवार को ग्रामीण में मात्र 88 लोगों ने ही वैक्सीन लगाई है। कारण यह बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद 18 प्लस का वैक्सीनेशन बंद करने से संख्या में यह कमी आई है। दूसरा यह कि कोविशील्ड का दूसरा डोज अब 12 से 16 हफ्ते के बीच लगाना है, इसलिए दूसरा डोज लेने वाले कम पहुंच रहे हैं।

शहर में 2528 ने  लगवाई वैक्सीन
सोमवार को शहर के 96 केंद्रों पर 2528 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 2235 थी। पहला डोज लेने वालों में स्वास्थ्यकर्मी 66, फ्रंटलाइन वर्कर्स 19, 45 से 60 आयु वर्ग वाले सामान्य 1306, 45-60 आयु वर्ग वाले कोमार्बिड 216 और 60 प्लस सामान्य 628 का समावेश है। दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 293 थी। दूसरा डोज लेने वाले स्वास्थ्यकर्मी 26, फ्रंटलाइन वर्कर्स 17, 45 से 60 आयु वर्ग वाले सामान्य 86, 45 से 60 आयु वर्ग वाले कोमार्बिड 79 और 60 प्लस सामान्य 85 शामिल थे।

ग्रामीण में 88 से आगे नहीं बढ़ी संख्या
ग्रामीण क्षेत्र के 91 सेंटरों में केवल 88 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है। सोमवार को यहां पहला डोज लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का खाता भी नहीं खुला। यही हाल 60 प्लस सामान्य वर्ग का रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को पहला डोज लेनेवालों की संख्या 33 थी। इनमें फ्रंटलाइन वर्कर्स 17, 45 से 60 आयु वाले कोमार्बिड 4, 45 से 60 आयु वाले सामान्य 12 का समावेश था। वहीं दूसरा डोज लेनेवालों की संख्या 55 थी। इनमें स्वास्थ्य कर्मी 2, फ्रंटलाइन वर्कर्स 1, 45 से 60 कोमार्बिड 8, 45 से 60 सामान्य 13 और 60 प्लस सामान्य 55 शामिल हैं।


 

Created On :   25 May 2021 4:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story