फ्रंटलाइनर रेल कर्मियों काे भी वैक्सीन दी जाए

Vaccine should also be given to frontliner railway personnel
फ्रंटलाइनर रेल कर्मियों काे भी वैक्सीन दी जाए
फ्रंटलाइनर रेल कर्मियों काे भी वैक्सीन दी जाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल कर्मचारी भी फ्रंटलाइन कर्मचारियों में आते हैं। कोरोनाकाल में भी उन्होंने भी सामने आकर काम किया है। ऐसे में उन्हें भी कोरोना वैक्सीन मिलना चाहिए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ की ओर से दपूम रेलवे के महाप्रबंधक से कोविड वैक्सीनेशन की मांग की गई है। संघ के डिविजनल सेक्रेटरी प्रशांतजीत सरकार ने इस संबंध में महाप्रबंधक को निवेदन भी भेजा है।

निवेदन में कहा है कि रेलवे कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण के शुरूआत से ही काम कर रहे हैं। कई कर्मचारी कोरोना के शिकार भी हुए हैं। बावजूद कोई पीछे नहीं हटा है। कर्मचारियों से लेकर अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में कोराना संक्रमण का न केवल कर्मचारी व अधिकारियों को खतरा है, बल्कि उनसे उनके परिवार को भी इसका खतरा बना रहता है। ऐसे में रेल कर्मचारियों को भी कोरोना वैक्सीन देने के लिए प्राथमिकता रखना चाहिए, ताकि आने वाले समय में वह भी अपना काम लगातार बिना कोई रुकावट करते रहे। 

 

Created On :   3 March 2021 10:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story