- Home
- /
- बिजली विभाग की अनदेखी से वडदेली...
बिजली विभाग की अनदेखी से वडदेली गांव दो माह से अंधेरे में

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा. (गड़चिरोली). सिरोंचा तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र में बसे वडदेली गांव की बिजली डीपी पिछले दो माह से बंद होने के कारण वडदेली गांव समेत झिंगानुर चेक नं. 2 के नागरिकों को अंधेरे में जीवनयापन करना पड़ रहा है। डिपी बदलवाने संदर्भ में बिजली विभाग से शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है, जिससे ग्रामीणों में तीव्र नाराजगी है।
सिरोंचा तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र में बसा झिंगानुर क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और यातायात जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने से क्षेत्र के नागरिकों को नारकीय यातनाएं भुगतनी पड़ रही है। ऐसे में इस क्षेत्र में वडदेली में पिछले दो माह से बिजली नहीं होने के कारण वडदेली व झिंगानुर चेक नं. 2 के नागरिक अंधेरे में जीवनयापन कर रहे हंै। बिजली आपूर्ति पूर्ववत करने संदर्भ में अनेक बार ग्रामीणों ने बिजली विभाग से शिकायत की है लेकिन बिजली विभाग की अनदेखी जारी है। बताया जा रहा है कि, इस क्षेत्र में काफी वर्षोँं के इंतजार के बाद बिजली पहुंचने से क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिली। लेकिन डिपी खराब होने के बाद भी उसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। बारिश का मौसम शुरू है। ऐसे में हिंसक पशुओं का खतरा बना रहता है, जिससे बिजली आवश्यक ह। बिजली आपूर्ति ही बंद होने से क्षेत्र के नागरिक अंधेरे में जीवनयापन करने पर मजबूर हो गए हैं।
Created On :   8 Aug 2022 3:21 PM IST












