आचार्य विद्यासागर के अवतरण दिवस पर विविध कार्यक्रम

Various programs on the birth day of Acharya Vidyasagar
आचार्य विद्यासागर के अवतरण दिवस पर विविध कार्यक्रम
चित्र का अनावरण आचार्य विद्यासागर के अवतरण दिवस पर विविध कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के 76वें अवतरण दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री दिगंबर जैन परवार  मंदिर ट्रस्ट की ओर से  परवार मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर दयाशंकर तिवारी ने किया। आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक गिरीश व्यास, प्रवीण दटके, विकास कुंभारे, कृष्णा खोपडे, मोहन मते, सभापति संजय महाजन, ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश जैन, मंत्री शीतल जैन, अनिल जैन, संतोष जैन ठेकेदार, अजय टक्कामोरे, प्रशांत मानेकर, राजू देवड़िया, सुभाष कोटेचा, डॉ. पुनीत जवहर, विनय जैन, राहुल जैन, प्रफुल्ल मोदी, डॉ. रजनी जैन, संजय नेताजी, बाला पलसापुरे उपस्थित थे। संचालन राजू जैन वर्धा वाले ने किया।

मंगलाचरण संगीतकार ऋषभ आगरकर एवं टीम ने गाया। स्वातंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद मोदी की 99वीं जयंती पर प्रफुल्ल  मोदी परिवार की ओर से पुरस्कार दिए गए। कोजागिरी के केशरिया दूध का वितरण राजू रामदास की ओर से किया गया। एकल एवं समूह भक्ति गीत का आयोजन किया गया। श्री दिगंबर महावीर पाठशाला, मंदिर नवनिर्माण समिति, ज्ञानोदय सेवा संघ, परवारपुरा महिला मंडल, अखिल भारतीय महिला परिषद, अहिंसा वाटिका समिति, तुलसी नगर मंदिर समिति, श्री चंद्रप्रभु मंदिर, आस्था ग्रुप, श्री जैन सेवा मंडल का सहयोग मिला। आभार ट्रस्ट के विनय पटेल जैन ने माना।  

जन्मोत्सव पर महाप्रसाद
संत शिरोमणि विद्यासागर महामुनि राज के जन्मोत्सव पर अनिल विद्यासागर रोडवेज की ओर से महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसका हजारों लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर कामठी के विधायक टेकचंद सावरकर उपस्थित थे। परवार मंदिर ट्रस्ट के मंत्री शीतल चंद, हरीश भाई मौदा वाले, कमलकांत गोंडवाले, मुन्ना लाल जैन उपस्थित थे

Created On :   21 Oct 2021 6:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story