पोषण वाटिका की सब्जियां बढ़ाएंगी बच्चों के भोजन का स्वाद

Vegetables of Nutrition Vatika will enhance the taste of childrens food
पोषण वाटिका की सब्जियां बढ़ाएंगी बच्चों के भोजन का स्वाद
मध्य प्रदेश पोषण वाटिका की सब्जियां बढ़ाएंगी बच्चों के भोजन का स्वाद

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में बच्चों के लिए पोषण आहार तैयार करने वाले स्व-सहायता समूह केा आंगनबाड़ी केंद्रों की पोषण वाटिका में उत्पादित होने वाली सब्जी और फल प्रति सोमवार को उपलब्ध कराए जाएंगे। महिला-बाल विकास के संचालक डॉ. रामराव भोंसले ने बताया कि आँगनवाड़ी केन्द्रों की पोषण-वाटिका में उत्पादित सब्जी एवं फल प्रति सोमवार उन स्व-सहायता समूहों को उपलब्ध कराई जायेगी, जो तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये गर्म पका भोजन तैयार करते हैं।

उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था आँगनवाड़ियों में नियमित प्रदाय किये जा रहे नाश्ता एवं गर्म पके भोजन की व्यवस्था के अतिरिक्त होगी। संचालक डॉ. भोंसले ने बताया कि गर्भवती माताओं और कुपोषित बच्चों के भोजन में पोषण विविधता के लिये फलों और सब्जियों की सुलभ और निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पोषण अभियान के तहत आँगनवाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक भूमि और हितग्राहियों के घरों में बड़ी संख्या में पोषण-वाटिकाएँ विकसित की गई हैं। उन्होंने बताया कि पोषण-वाटिका में उत्पादित सब्जियों व फलों की पूर्ति के बाद जो शेष रह जाएगा, उसे प्राथमिकता के आधार पर अति-कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं में समान रूप से वितरित किया जायेगा।

(आईएएनएस)

Created On :   3 March 2022 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story