वाहन स्पेयर पार्ट्स के कारखाने में आग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। हिंगना रोड स्थित एमआईडीसी औद्योगिक परिसर में तड़के हुए इस हादसे से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दमकल के चार वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बस व ट्रकों के पार्ट्स का होता है उत्पादन :हिंगना रोड पर एमआईडीसी परिसर में स्थित एक्सर कंट्रोलिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कारखाना है। इसके संचालक विपुल गुप्ता, अतुल गुप्ता और अशोक मृग नामक व्यक्ति हैं। कारखाने में बस और ट्रकों के इंजीनियरिंग गुड्स और ऑटोमोबाइल पार्ट्स का उत्पादन होता है। गुरुवार को तड़के करीब 3.30 बजे अचानक कारखाने में आग लग गई। रात का वक्त होने से आग लगने का जल्दी पता नहीं चल सका। लिहाजा आग अंदर ही अंदर सुलगती रही।
ऑइल के कारण भड़की आग
कारखाने मेें ज्वलनशील पदार्थ ऑइल होने से देखते ही देखते आग भड़क गई और कारखाने से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। मौजूद कर्मचारी ने हादसे की सूचना दमकल और कंपनी प्रबंधन को दी। दमकल कर्मी जब क मौके पर पहुंचे आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया था। आग से वहां पर रखीं मशीनें, स्पेयर पार्ट्स, अन्य कच्चा-पक्का माल, ऐसा करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक होने का अनुमान है। समाचार लिखे जाने तक नुकसान का आकलन नहीं हाे पाया था।
शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका : आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हादसे की भीषणता को देखते हुए बुटीबोरी, डिफेंस, हिंगना और वाड़ी सहित शहर के चार दमकल केंद्रों से वाहन भेजे गए। कड़ी मशक्कत कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
Created On :   17 March 2023 11:05 AM IST












