थाना परिसर से वाहन चोरी का मामला तीन दिन बाद दर्ज 

Vehicle theft case registered after three days from police station premises
थाना परिसर से वाहन चोरी का मामला तीन दिन बाद दर्ज 
नागपुर थाना परिसर से वाहन चोरी का मामला तीन दिन बाद दर्ज 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बेलतरोड़ी थाना परिसर से एक महिला सिपाही का दोपहिया वाहन चोरी के मामले में आखिरकार महिला थाना प्रभारी को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तीन दिन बाद मामला दर्ज करना पड़ा। गौरतलब है कि, जिस दिन वाहन चोरी हुआ उस दिन दिनभर पुलिस शहर की खाक छानती रही, लेकिन न चोरी हुआ वाहन ढूंढ पाई और न ही चोर को पकड़ पाई। बता दें कि, ज्योत्सना नामक महिला सिपाही शनिवार को सुबह दोपहिया वाहन से बेलतरोड़ी थाने में ड्यूटी पर पहुंची। वाहन थाना परिसर में खड़ा कर ड्यूटी पर तैनात हो गई। दोपहर में अपना वाहन दिखाई नहीं देने पर वह परेशान हो गई। 

थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, तो एक व्यक्ति दोपहिया वाहन ले जाता नजर आया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। तलाशी अभियान चलाया गया। डीबी स्क्वॉड को वाहन चोर का पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन वाहन का कोई पता नहीं चला। तीन दिन तक पुलिस खाक छानती रही, पर चोर का कुछ पता नहीं चला। महिला सिपाही वाहन चोरी होने के बाद महिला थाना प्रभारी से बार-बार मामला दर्ज करने की गुहार करती रही, लेकिन थाने की बदनामी न हो, इसलिए थाना प्रभारी महिला सिपाही पर मामला दर्ज न कराने का दबाव बनाती रही। आखिरकार महिला सिपाही ने वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार की, तब कही जाकर दबाव में आकर थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा।  
 

Created On :   4 April 2023 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story