विदर्भ कबड्डी एसो. के अध्यक्ष पर 1.70 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती| मुंबई के कबड्डी खिलाड़ी को विदर्भ टीम से नेशनल कबड्डी स्पर्धा में खिलाने का झांसा देकर उससे 1 लाख 70 हजार रुपए ऐंठने के मामले में विदर्भ कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह प्राणसिंह ठाकुर तथा उसके भाई भूपेंद्रसिंह ठाकुर के खिलाफ कोतवाली थाने में शनिवार,18 मार्च काे धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में फरियादी सेंट्रल मंुबई निवासी कबड्डी खिलाड़ी स्वागत शिंदे(25)द्वारा कोतवाली थाने में शकिायत दर्ज करायी गई। शिकायत के मुताबिक उसके कोच राजेश पडावे ने अमरावती के पन्नालाल नगर निवासी विदर्भ कबड्डी एसो.के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह प्राणसिंह ठाकुर व उसके भाई भूपेंद्रसिंह ठाकुर के साथ पहचान करायी थी। दोनों ने उसे 13 से 16 अप्रैल 2021 में अयोध्या में हुए नेशनल कबड्डी स्पर्धा मंे विदर्भ की टीम में खेले जाने का झांसा देकर उससे 1.70 लाख रुपए ऐंठे तथा अयोध्या में भेजी गई विदर्भ की टीम के साथ फरियादी स्वागत शिंदे को भेजा गया। लेकिन वहां जाकर पता चला कि उसका सिलेक्शन नहीं हुआ था। इस मामले में दर्ज शिकायत पर कोतवाली थाने में शनिवार को आरोपी जितेंद्रसिंह ठाकुर और भूपेंद्रसिंह ठाकुर के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 34, धाेखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच शुरू है।
Created On :   20 March 2023 1:12 PM IST












