विद्युत दर वृद्धि को लेकर विदर्भ पार्टी का प्रदर्शन

Vidarbha partys protest against electricity tariff hike
विद्युत दर वृद्धि को लेकर विदर्भ पार्टी का प्रदर्शन
विरोध विद्युत दर वृद्धि को लेकर विदर्भ पार्टी का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विद्युत दर वृद्धि को लेकर जय विदर्भ पार्टी ने निषेध प्रदर्शन किया।   वेरायटी चौक में प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोकने का प्रयास किया। कहा गया कि महावितरण का प्रस्तावित 37 प्रतिशत विद्युत दर वृद्धि का प्रस्ताव जनता के साथ अन्यायकारक है। अधिभार, वहन कर, ईंधन समायोजन आकार, स्थिर आकार, इंफ्रा आकार व उन पर ब्याज के माध्मय से उपभोक्ताओं से आर्थिक लूट की जा रही है। राज्य में सबसे अधिक बिजली का उत्पादन विदर्भ में होता है। यहां की जमीन, पानी व कोयला का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन विदर्भ को किसी भी मामले में राहत नहीं दी जाती है। प्रदूषण के कारण जनहानि होने लगी है। कृषि पंपों के विद्युत कनेक्शन काटने से किसान परेशान हैं। ऐसे में विदर्भ के लिए विशेष राहत योजना तत्काल लागू करने की आवश्यकता है। प्रदर्शन में अरुण केदार, विष्णु आष्टीकर, मुकेश मासुरकर, अरविंद भोसले, तात्या मत्ते, श्रीकांत दौलतकर, ओमप्रकाश शाहू, नरेश निमजे, गुणवंत सोमकुंवर, मृणाल मोरे, ज्योति खांडेकर, अशोक पाटील, राजेंद्र सतई, श्याम लुटे, गणेश शर्मा, शोएब रायपुरवाला, नीलिमा सेलूकर, माधुरी चव्हाण, प्यारू हुसैन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Created On :   16 March 2023 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story