वन समितियों की बैठक लेकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

Villagers are being made aware by taking meeting of forest committees
वन समितियों की बैठक लेकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
पन्ना वन समितियों की बैठक लेकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

पन्ना। वन मण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना पुनीत सोनकर के निर्देशन में वन मण्डल उत्तर पन्ना के सभी वन परिक्षेत्रों में वन समितियों की बैठक ली जा रही है। बैठक में वन समितियों के अध्यक्ष, समिति के सदस्यों के साथ-साथ ग्राम के सरपंच, पंच एवं ग्रामीण स्तर के कर्मचारी भी उपस्थित हो रहे हैं। वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के रेंजर मनोज सिंह बघेल के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ ग्राम वन समिति रहुनिया, बंगला एवं वन समिति भमका की बैठक लेकर वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा के संबध में चर्चा की गई एवं बैठक में ग्रामीणों की अन्य विभागों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई। समिति सदस्यों की समस्याओं के बारे में वन मण्डलाधिकारी को अवगत कराया गया। समिति के सदस्यों ने वन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा के लिए संकल्प लिया गया। 

Created On :   16 Jan 2023 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story