ग्रामीणों ने लगाया चक्काजाम, टोल टैक्स हटाने की मांग पर अडे रहे

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना-अजयगढ़ मार्ग में सिंहपुर-प्रतापपुर के पास टोल प्लाजा के पास बने स्पीड ब्रेकरों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। बीते दिवस एक स्थानीय युवक वृंदावन अहिरवार की मोटरसाइकिल ब्रेकर की वजह से अनियंत्रित हो गई और वह घायल गया। जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है और आज 24 जनवरी 2023 को सुबह से हजारों ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के पास सडक़ में जाम लगा दिया जिसमें सैकड़ों वाहन फंस गए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचे। ग्रामीण टोल प्लाजा को हटाने की मांग पर अड़े रहे।
अधिकारियों की समझाइश के बाद खुला चक्काजाम
युवक की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा दिनांक २४ जनवरी को सुबह ०९ बजे से दोपहर ०२ बजे चक्काजाम लगाया गया और वह टोल प्लाजा के साथ स्पीड ब्रेकर हटवाये जाने की मांग पर अडे रहे। दोपहर ०2 बजे तहसीलदार अजयगढ सुरेन्द्र कुमार अहिरवार, एसडीओपी अजयगढ कल्याणी बरकडे व अजयगढ थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर की समझाइश और आश्वासन के साथ ही टोल प्लाजा हटाने एवं स्पीड ब्रेकर खुदवाने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खोल दिया।
Created On :   25 Jan 2023 4:39 PM IST