अमरावती जिले की 12 कृषि मंडी समिति के लिए 29 अप्रैल को होगा मतदान

Voting will be held on April 29 for 12 agricultural market committees of Amravati district
अमरावती जिले की 12 कृषि मंडी समिति के लिए 29 अप्रैल को होगा मतदान
प्रशासन तैयार अमरावती जिले की 12 कृषि मंडी समिति के लिए 29 अप्रैल को होगा मतदान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले की सभी 12 कृषि मंडी के चुनाव की तैयारी करते हुए जिला निबंधक कार्यालय द्वारा सोमवार 20 मार्च को ही अंतिम मतदाता सूची घोषित होने के बाद सहकार प्राधिकरण ने कृषि मंडी समिति के चुनाव हेतु कुछ दिशानिर्देश जिला निबंधक कार्यालय को दिए है। उसके अनुसार जिले की सभी 12 कृषि मंडी के लिए 29 अप्रैल को मतदान करने और उसके दूसरे ही दिन 30 अप्रैल को मतगणना करने के लिए कहा गया है। 27 मार्च को चुनाव की अधिसूचना घोषित कर कृषि मंडी के चुनाव की आचार संहिता घोषित की जाएगी। 
अमरावती जिले में 14 तहसील अंतर्गत 12 कृषि मंडी स्थापित की गई है। जिसमे अमरावती व भातकुली तहसील के लिए अमरावती में कृषि मंडी है तथा चिखलदरा व धारणी इन दो तहसील की संयुक्त कृषि मंडी धारणी में है। इसके अलावा अचलपुर, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, तिवसा, मोर्शी, वरुड, चांदुर रेलवे, चांदुर बाजार, धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर आदी तहसील स्तर पर कृषि मंडी स्थापित की गई है। सोमवार को जिला निबंधक कार्यालय ने सभी 12 कृषि मंडी के चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची घोषित की थी। वहीं दूसरे दिन सहकार प्राधिकरण ने एक आदेश जिला निबंधक कार्यालय को दिए है। उसके अनुसार 27 मार्च से चुनाव की अधिसूचना घोषित कर चुनावी कार्यक्रम जाहीर किया जाएगा। उसके अनुसार 29 अप्रैल को सभी 12 कृषि मंडी के लिए एक ही दिन मतदान कराया जाएगा तथा दूसरे दिन 30 अप्रैल को मतगणना होगी। 
 

Created On :   22 March 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story