कम होने लगा वैनगंगा का जलस्तर, अभी भी 13 मार्गों से आवाजाही ठप 

Water level of Wainganga started decreasing, still movement through 13 routes stalled
कम होने लगा वैनगंगा का जलस्तर, अभी भी 13 मार्गों से आवाजाही ठप 
गड़चिरोली कम होने लगा वैनगंगा का जलस्तर, अभी भी 13 मार्गों से आवाजाही ठप 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। बारिश का दौर रुकते ही पिछले दो दिनों जिलेवासियों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है। अब जिले की वैनगंगा नदी का जलस्तर कम होने लगा है फलस्वरूप जिले के विभिन्न 9 स्थानों का यातायात पूर्ववत हो गया है। लेकिन अब भी कुल 13 स्थानों का यातायात ठप होने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है। बारिश की जगह अब धूप बढ़ने के कारण लोगों को हलाकान होना पड़ रहा है। गुरुवार की शाम 5 बजे तक पाल नदी की बाढ़ के चलते गड़चिरोली-आरमोरी, शिवनी नाले के कारण गड़चिरोली-चामोर्शी समेत अन्य स्थानों का यातायात पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। वहीं गुरुवार सुबह से एटापल्ली-गट्‌टा, कुरखेड़ा-वैरागढ़, देसाईगंज-आंधली, पारवा-बोटेकसा, सिरोंचा-हैदराबाद, अहेरी-लंकाचेन, आलापल्ली-भामरागढ़, आरमोरी-ब्रह्मपुरी आदि स्थानों का यातायात पूर्ववत शुरू हो गया है। गौरतलब है कि, भंडारा जिले के पवनी स्थित गोसीखुर्द बांध का पानी छोड़े जाने के कारण जिले की वैनगंगा नदी का जलस्तर काफी तीव्र गति से बढ़ने लगा है। इस नदी का पानी खेतों और घरों में घुसने से जिले में नुकसान का मंजर भी देखने को मिला। गुरुवार की सुबह से वैनगंगा का जलस्तर कम होने लगा है। शुक्रवार सुबह तक वैनगंगा नदी शांत होने के आसार दिखायी दे रहे हैं। 

Created On :   19 Aug 2022 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story