पानी दर वृद्धि का प्रस्ताव प्रशासन को लौटाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका प्रशासन द्वारा पानी कर में 5 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव स्थायी समिति को भेजा गया था। समिति ने दर वृद्धि का प्रस्ताव प्रशासन को वापस लौटा दिया। सभागृह की मंजूरी के बाद दर वृद्धि लागू करने की सिफारिश समिति द्वारा की गई है।
वक्त इसकी इजाजत नहीं देता
मनपा स्थायी समिति के सभापति पिंटू झलके ने कहा कि कोरोना के कारण पहले से नागरिक आर्थिक संकट में है। बिजली बिल के कारण त्रस्त हैं। पानी कर में बढ़ोतरी से उनकी परेशानी और बढ़ेगी। सामान्य व्यक्ति दर वृद्धि का बोझ सहन नहीं कर सकेगा। हर साल अप्रैल महीने में पानी दर वृद्धि की जाती है। इस साल विलंब से दरवृद्धि लागू की जा रही है। इसमें सभी स्तरों पर पानी के दर 35 पैसे से एक रुपए तक बढ़ाए गए हैं। इससे मनपा को 10 से 13 करोड़ रुपए की आय बढ़ने की अपेक्षा है। श्री झलके ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए यह प्रस्ताव मनपा सभागृह में रखने, सभागृह में मंजूरी मिलने के बाद दर वृद्धि निश्चित करने की सिफारिश की गई है।
Created On :   4 Aug 2020 11:48 AM IST