ग्रामों में पानी की टंकी बनीं शोपीस- धूराम

डिजिटल डेस्क,पन्ना। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता धूराम चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गुनौर विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में पहुंचने पर यह बात सामने आई है कि लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के द्वारा जो पानी सप्लाई के लिए टंकी बनाई गई है वह शोपीस बनीं खडी है। जिसमें न तो पानी भरना शुरू हुआ और न ही सप्लाई शुरू हुई है। श्री चौधरी ने बतलाया कि वर्तमान समय में लोगों के बिजली बिल खपत से ज्यादा दिए जा रहे हैं तथा विद्युत विभाग जबरन वसूली करने के लिए पहुंच रही है। उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए तथा उपभोक्ताओं को दिए गए ज्यादा राशि के बिलों की जांच करवाकर उन्हें वास्तवित बिल दिया जाये। कांग्रेस नेता ने मांग की है कि किसान सम्मान निधि की राशि बहुत सारे किसानों के खाते में नहीं आई है जिन्हें तत्काल डलवाया जाये।
Created On :   21 Feb 2023 2:32 PM IST