रमखिरिया में जंगली जानवर ने किया बछडे पर हमला

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के उत्तर वनमण्डल अंतर्गत बृजपुर के रमखिरिया रोड इमली टोला में गत रात्रि के दौरान क्षेत्र अंचल में एक तेंदुआ के आने की दस्तक जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार रत्ती मिश्रा पिता राममिलन मिश्रा के कोढा में बंधे एक वर्षीय बछडा को तेंदुआ द्वारा घसीटकर ले जाया गया। जब सुबह उनकी पत्नी ने जाकर देखा तो बछडा वहां नहीं मिला जिस पर उनके द्वारा इसकी सूचना बीट गार्ड श्रीकांत शर्मा को दी गई। जिस पर बीटगार्ड द्वारा मौका मुआयना कर देखा गया जिस पर उनके द्वारा तेंदुए के पग मार्क होने का संदेह जताया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में अपने पालतु मवेशियों की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल व्याप्त है। इस प्रकार वन्य प्राणियों के आए दिन बस्तियों में आने से तथा वन्य प्राणियों द्वारा आए दिन किसानों की फसलों को उजाडा जा रहा है जिससे लोग व किसान खासे परेशान हैं।
Created On :   22 Jan 2023 4:26 PM IST