किसानों की फसलें उजाड़ रहे जंगली सुअर, वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी नहीं करते सुनवाई

wild boar destroying the crops of farmers
किसानों की फसलें उजाड़ रहे जंगली सुअर, वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी नहीं करते सुनवाई
पन्ना किसानों की फसलें उजाड़ रहे जंगली सुअर, वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी नहीं करते सुनवाई

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के जंगलों से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेतों में वन्य प्राणी सुअर और नीलगाय आए दिन किसानों के खेतोंं में घुसकर फसलों को उजाड़ रहे हैं। जिसकी शिकायत वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों से करने पर कोई सुनवाई नहीं की जाती जिससे किसान परेशान हैं। ऐसा ही मामला पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल और पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे इटवांकला, बराछ, डोभा, मुटवाकला व राजापुर इत्यादि का सामने आया है। किसानों ने बताया कि वर्तमान में उनकी गेहूं की फसल तैयार हो रही है जिसकी दिन-रात किसानों के द्वारा रखवाली की जा रही है इसके बाद भी जंगली सुअर रात के अंधेरे में पहुंचकर किसानों की फसल को उजाड़ देते हैं। खेतों को तहस-नहस कर देते हैं और खेतों के बीच बड़े-बड़े गड्ढे खोद देते हैं और सुबह से पहले जंगल की ओर भाग जाते हैं। इसी प्रकार नीलगाय भी खेती को चौपट कर रहे हैं जिसका मुआवजा देने के बजाय शिकायत करने पर अधिकारियों के द्वारा किसानों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। ग्राम डोभा के किसानों ने बताया कि बीती रात उनकी फसल को सूअरों द्वारा उजाड़ दिया गया है और खेतों में गड्ढे खोद दिए गए हैं जिससे उन्हें काफी हानि हुई है। पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से शिकायत करने पर उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके बाद पटवारी और तहसीलदार से भी कहा गया पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार के मुआवजा इत्यादि से सीधे इंकार किया जा रहा है जिससे किसान परेशान हैं। 

Created On :   20 Jan 2023 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story