जंगली सुअर का मांस जप्त, दो गिरफ्तार

Wild boar meat seized, two arrested
जंगली सुअर का मांस जप्त, दो गिरफ्तार
पन्ना जंगली सुअर का मांस जप्त, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क पन्ना। दक्षिण वनमण्डल के पवई के वन परिक्षेत्र रैपुरा की जमुनिया बीट के कक्ष क्रमांक १०८७ में सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से जंगली सुअर के ताजे मांस को ले जा रहे दो आरोपियों को पकडकर उनके कब्जे से कुल तीस किलो जंगली सुअर के मांस की जप्ती की गई है। पकडे गए आरोपियों के विरूद्ध वन विभाग द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है। आरोपियों द्वारा जिस मोटरसाइकिल से सुअर का मांस ले जाया जा रहा था उसकी नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं हैं। प्रकरण में पकडे गए आरोपियों राकेश पिता अशोक उम्र 42 वर्ष निवासी अभाना जिला दमोह, रवीन्द्र पिता राकेश उम्र 19 वर्ष निवासी अभाना जिला दमोह को गिरफ्तार कर न्यायालय पवई के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश जेल भेजने की कार्यवाही की गई। उप वनमण्डलाधिकारी पवई के निर्देशन में की गई इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी रैपुरा राजित द्विवेदी, परिक्षेत्र सहायक राम सजीवन रैकवार, वन रक्षक पप्पू कुशवाहा, प्रेम शंकर ठाकुर, लोकेन्द्र सिंह, व शंकर सिंह सुरक्षा श्रमिक  की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   19 Feb 2023 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story