खेत में लगाए ट्रैप में फंसने से जंगली श्वान की मौत

Wild dog died due to getting trapped in the trap planted in the field
खेत में लगाए ट्रैप में फंसने से जंगली श्वान की मौत
नागपुर खेत में लगाए ट्रैप में फंसने से जंगली श्वान की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक किसान द्वारा खेत में लगाये गये ट्रैप में एक जंगली श्वान की फंसने मौत हो गई है। वन विभाग को इसकी जानकारी  मिलते ही संबंधित किसान को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्वान की मौत कैसे हुई यह जानने के लिए इसका विसरा जांच के लिए भेजा गया है। कार्रवाई उपवनसंरक्षक (वाइल्ड लाइफ) के डॉ. प्रभुनाथ शुक्ला के मार्गदर्शन में हो रही है।  वन कर्मचारियों की टीम ने दक्षिण बीट में जंगल से सटकर रहने वाले किसान के खेत में ट्रैप में फंसे श्वान को कब्जे में लेकर  शवविच्छेदन के बाद शव का अंतिम संस्कार किया। मंगलवार को आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई महेश परब, सहायक वनसंरक्षक, विशेष व्याघ्र संरक्षण दल, पेंच व्याघ्र प्रकल्प व जयेश तायड़े, वनपरिक्षेत्र अधिकारी (वन्यजीव), पवनी एकसंघ नियंत्रण कर रहे हैं। 
 

Created On :   15 Feb 2023 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story