महिला ने रक्तदान कर बचाई वृद्ध की जान

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी रज्जन लाल रैकवार पिता स्वर्गीय नत्थू लाल रैकवार उम्र 58 वर्ष को बीमारी के कारण रक्त की अत्यंत कमी हो गई थी। हालांकि उनके पुत्र सोनू रैकवार स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके थे मगर और भी रक्त की कमी थी। जिससे परिवार में अब कोई सदस्य रक्त देने लायक नहीं था। जिसके बाद पुत्र सोनू रैकवार द्वारा रक्त के लिए सामाजिक लोगों से मदद मांगी गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया गया। सोशल मीडिया पर संदेश पढ़ते ही श्रीमती सुनीता गुप्ता पति अरविंद गुप्ता मधुर कोरियर संचालक द्वारा बिना कोई विलंब किए जिला अस्पताल पन्ना में पहुंचकर तीसरी बार स्वैच्छिक रक्तदान कर एक वृद्ध का जीवन बचाने का पुनीत कार्य किया गया है। रक्तदाता श्रीमती सुनीता गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से बढक़र कोई दान नहीं होता है। इस पुनीत कार्य में समाजसेवी रामबिहारी गोस्वामी, अरविंद गुप्ता, लैब टेक्नीशियन रामनाथ ओमरे आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   11 March 2023 3:35 PM IST