आजीविका समूह की महिलाएं करेंगी कोरोना जागरूकता का कार्य "खुशियों की दास्तां" जागरूकता के लिए ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस रवाना!

आजीविका समूह की महिलाएं करेंगी कोरोना जागरूकता का कार्य खुशियों की दास्तां जागरूकता के लिए ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस रवाना!
आजीविका समूह की महिलाएं करेंगी कोरोना जागरूकता का कार्य "खुशियों की दास्तां" जागरूकता के लिए ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस रवाना!

डिजिटल डेस्क | मण्डला कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार जनपद पंचायत बीजाडांडी के अंतर्गत 40 पंचायतों में कोरोना महामारी के संबंध में क्षेत्र में जागरूकता एवं कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु महिला स्व.सहायता समूहों के द्वारा ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस वाहन में लाउडस्पीकर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

इस कार्य के लिए विकासखंड बीजाडांडी के 4 संकुलों के लिए चार वाहनों जनपद पंचायत बीजाडांडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारीए नायब तहसीलदार बीजाडांडीए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बीजाडांडीए विकासखंड प्रबंधक आजीविका मिशन बीजाडांडी साहेब लाल सूर्यवंशीए सहायक विकासखंड प्रबंधक आजीविका मिशन बीजाडांडी गिरजादेवी केवटए सीएफटी सदस्य अभिलाषा दुबे एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी बहनों को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Created On :   6 May 2021 9:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story