चार माह से पानी के लिए दर-दर भटक रही महिलाएं

डिजिटल डेस्क, वरोरा चंद्रपुर। खनिकर्म निधि अंतर्गत एकोना गांव में नाली का निर्माणकार्य किया जा रहा था लेकिन नाली खोदते समय पाइप-लाइन पूरी तरह से उखड़ गई। इस कारण पिछले चार महीने से पाइप-लाइन बंद होने से गांव में पानी का संकट निर्माण हो गया है। गांव में नई पाइप-लाइन बिछाकर जलापूर्ति पूर्ववत करने की मांग गांव की करीब 40 महिलाओं ने उपविभागीय अधिकारी सुभाष शिंदे को सौंपे निवेदन में की। वरोरा तहसील के एकोना गांव में नाली निर्माण खनिकर्म निधि के तहत एक ठेकेदार को काम दिया गया था। नाली का निर्माण करते दौरान खुदाई कार्य में जलापूर्ति पाइप-लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे जलापूर्ति बंद हो गई। अब ग्रीष्मकाल के दिन शुरू हो गए हैं। ऐसे में पानी की बड़ी आवश्यकता रहता है। लेकिन जलापूर्ति बंद होने से महिलाओं को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जिन लोगों के घर में बोरवेल हैं, वे दूसरों को पानी देने से मना कर रहे हैं।
अंत में महिलाओं के सामने एक गंभीर सवाल उठता है कि पानी कहां से लाएं। गांव का सर्वांगीण विकास हो रहा है। इससे हमें कोई एतराज नहीं। लेकिन पिछले चार माह से महिलाओं को काफी दूर से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। संबंधित ठेकेदार ने नाली का निर्माण पूरा कर लिया है और महिलाओं ने सवाल उठाया है कि उन्होंने इस दौरान टूटी पाइप-लाइन की मरम्मत क्यों नहीं की। गर्मी के दिनों में दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ रहा है। ऐसे में पानी की बड़ी आवश्यकता रहती है। इस कारण नई पाइप-लाइन बिछाकर जलापूर्ति सुचारू करने की मांग महिलाओं ने उपविभागीय अधिकारी से निवेदन के माध्यम से की। इस अवसर पर भडके, लता ताजने, सोनू बावणे, रत्नमाला बावणे, नीता पीजदूरकर, जयश्री निखाडे, निशा निब्रड, संगीता ढेंगले, रंजना आगलावे, शारदा चिंचोलकर, आरती निखाडे, रेखा भडके, जना खाडे आदि महिलाएं उपस्थित थीं।
ठेकेदार को दी सूचना
एक ही जगह से जलापूर्ति पाइप-लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। किंतु ग्रामीण पूरी पाइप-लाइन बदलने को कह रहे हैं। इस कारण विवाद शुरू था। इन कारणों से विलंब हो रहा था। बावजूद पाइप-लाइन के संदर्भ में समस्या का निराकरण करने की सूचना संबंधित ठेकेदार को दी गई है। एस.डी. मेंढे, उपविभागीय अधिकारी सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग,वरोरा
Created On :   22 March 2023 1:18 PM IST












