ट्रेन बंद होने से श्रमिक, विद्यार्थी, मजदूर परेशान

Workers, students, laborers upset due to train closure
  ट्रेन बंद होने से श्रमिक, विद्यार्थी, मजदूर परेशान
पूर्व मंत्री अहिर ने केंद्रीय राज्यमंत्री के समक्ष रखीं समस्याएं   ट्रेन बंद होने से श्रमिक, विद्यार्थी, मजदूर परेशान

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  चंद्रपुर, यवतमाल जिले की कोयला खदान, रेल मंत्रालय से संबंधित विभिन्न मुद्दों के संबंध में चर्चा,  चंद्रपुर, बल्लारपुर और अन्य रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें फिर से शुरू करने का आग्रह पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहिर ने केंद्रीय कोल व रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे से दिल्ली में मुलाकात कर किया।अहिर ने कहा कि जिले में बंद की गई महत्वपूर्ण ट्रेनों के कारण औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों, विद्यार्थियों  और मजदूरों   को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय पुणे, मुंबई पैसेंजर और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की एक सूची पेश कर कुछ ट्रेनें चंद्रपुर और बल्लारपुर के लिए चलाई जाने की  मांग अहिर ने की।

 इस दौरान, अहिर ने कहा कि वेकोलि के मुद्दे को जल्द हल करने के निर्देश दिए जाए, और प्रकल्पग्रस्त पीड़ितों के लिए मुआवजे और नौकरी के मुद्दों पर चर्चा की।  पिछले तीन माह में करीब 2700 प्रकल्पग्रस्त प्रभावित लोगों को जमीन के बदले नौकरी स्वीकृत की गई है, लेकिन उन्हें वेकोलि प्रबंधन से काम पर लेने में काफी देर हो रही है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक रोजगार निर्माण वेकोलि (डब्ल्यूसीएल) चंद्रपुर में किया जाने वाला है। इस अवसर पर उपस्थित रहकर खेत के बदले में प्राप्त होने वाले चेक को वितरित करने के साथ-साथ नौकरी नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए चंद्रपुर आने के लिए अहिर ने दानवे को आमंत्रित किया।

Created On :   29 Nov 2021 9:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story