साहित्यकार सुशील वैभव का उज्जैन में हुआ सम्मान

Writer Sushil Vaibhav honored in Ujjain
साहित्यकार सुशील वैभव का उज्जैन में हुआ सम्मान
पन्ना साहित्यकार सुशील वैभव का उज्जैन में हुआ सम्मान

डिजिटल डेस्क पन्ना। अभ्युदय पुरम उज्जैन में 29 जनवरी को श्री कल्याण मंदिर महातीर्थ प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन मुक्ति सागर महाराज की अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन हास्य कवि पंडित अशोक नागर ने किया एवं आमंत्रित कवियों के मध्य पन्ना के हास्य व्यंग कवि सुशील खरे वैभव ने मंच पर खूब प्रशंसा मिली तथा इस अवसर पर  उनका सम्मान भी किया गया। गत 17-१8 दिसंबर को भी सुशील वैभव को उज्जैन में सम्मानित किया गया था। केतन पंड्या मेहसाणा गुजरात, सुनीता चतुर्वेदी लखनऊ, मौसम कुमरावत बेंगलुरु कर्नाटक, अतुल सिंह बाराबांकी ने सुशील वैभव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सम्मानित होकर लौटने पर जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, पंकज खरे एडवोकेट, प्रमोद पाठक, पत्रकार मनीष मिश्रा, राकेश शर्मा आदि ने भी बधाई दी है।

Created On :   31 Jan 2023 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story