युवक ने किया हेयर डाई का सेवन, अस्पताल में भर्ती

By - Bhaskar Hindi |17 Jan 2023 4:45 PM IST
पन्ना युवक ने किया हेयर डाई का सेवन, अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिला अंतर्गत ग्राम सिमरा में एक २० वर्षीय युवक की हेयर डाई का सेवन करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सियाराम आदिवासी पिता गोपाल आदिवासी उम्र २० वर्ष निवासी सिमरा जिला पन्ना द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उसने अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था लेकिन उसने आने से मना कर दिया। जिसके चलते मैंने लौटकर घर में रखी हेयर डाई का सेवन कर लिया। युवक की हालत बिगडने पर जब इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो परिजनों द्वारा आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा युवक को भर्ती कर इलाज जारी कर दिया गया है।
Created On :   17 Jan 2023 4:40 PM IST
Next Story