अमरावती में जेसीबी के नीचे दबकर युवक की मौत

Youth dies after being buried under JCB in Amravati
अमरावती में जेसीबी के नीचे दबकर युवक की मौत
हादसा अमरावती में जेसीबी के नीचे दबकर युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। खेत में उत्खनन करते समय जेसीबी पलटने से एक 42 वर्षीय युवक की दबकर मृत्यु हो गई। दुर्घटना रविवार दोपहर 2 बजे के दौरान बडनेरा थाना क्षेत्र में आने वाले भानखेड़ा ग्राम के एक खेत में घटित हुई। मृतक युवक बडनेरा शहर का रहने वाला बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक जेसीबी के नीचे दबकर मृत हुए युवक का नाम बडनेरा के नई बस्ती यवतमाल रोड स्थित मधुबन काॅलोनी निवासी योगेश केशव शिंदे (42) है।

बताया जाता है कि मृतक युवक छोटू मानकर के यहां चालक के रूप में काम करता है। वह गिट्‌टी बोल्डर के ट्रक पर चलता है। रविवार को उसे जेसीबी पर भानखेड़ा गांव में प्रेमदास सरदार नामक किसान के खेत में उत्खनन के लिए भेजा था। वहां पर सड़क का काम जारी है। दोपहर 2 बजे के दौरान योगेश शिंदे जेसीबी चालक प्रवीण शिवदास राठोड़ व अंकुश साहबराव राठोड के साथ काम कर रहा था तभी चालक की लापरवाही से जेसीबी पलट गई। हादसे में योगेश शिंदे जेसीबी के नीचे आने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी भानखेड़ा ग्राम में मिलते ही नागरिकों की घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। पश्चात बडनेरा पुलिस का दल भी घटनास्थल पर पहंुचा। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहंुचा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 
 

Created On :   11 April 2022 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story