युवक ने चलती ट्रेन के सामने लगाई छलांग

youth jumped in front of moving train
युवक ने चलती ट्रेन के सामने लगाई छलांग
सुसाइड युवक ने चलती ट्रेन के सामने लगाई छलांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पढ़ाई के तनाव में विद्यार्थी ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। विजय नगर निवासी इंद्र कुमार अशोक शाहू (16) 11वीं में अध्ययनरत था। पढ़ाई ठीक से नहीं होने का कारण वह फिर उसी कक्षा में चाहता था, लेकिन सहपाठी आगे निकल जाएंगे, यह सोचकर तनाव में था। इस बीच बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे के दौरान उसने घर के पास ही नागपुर-गोंदिया रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। उसकी मौत हो गई। सहायक निरीक्षक कोयलवार ने प्रकरण दर्ज िकया है। 


 

Created On :   16 March 2023 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story