युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

डिजिटल डेस्क पन्ना। नेहरू युवा केंद्र पन्ना के तत्वाधान में दिनांक १६ फरवरी से १८ फरवरी तक युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन पन्ना नगर स्थित श्री प्राणनाथ धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। आयोजित शिविर के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में पन्ना जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि सदस्य तरूण पाठक सहित श्री प्राणनाथ ट्रस्ट के प्रबंधक आशीष शर्मा, सचिव रंजीत शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि अल्पेश शर्मा, छत्रशाल महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एस.एस. राठौर सहित जिला प्रशिक्षक विश्वास मॉड्यूल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चंद्रभान तिवारी, पुष्पेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे। जिन्होंने विभिन्न बिषयों पर युवाओं को प्रशिक्षित किया एवं बताया गया कि आप किस प्रकार देश के विकास में सहभागिता कर सकते है। प्रशिक्षण में आए हुए युवाओं को सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद हारुन लेखापाल नेहरू युवा केंद्र पन्ना के द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवी आदर्श कुशवाहा विकासखंड गुनौर, स्वयंसेवी अनूप शर्मा विकासखण्ड पन्ना, स्वयंसेवी करण सिंह यादव विकासखंड पन्ना, स्वयंसेवी नीरज चौबे विकासखण्ड अजयगढ़, स्वयंसेवी रामपाल कौंदर विकासखण्ड अजयगढ़, स्वयंसेवी राणा जितेंद्र सिंह विकासखंड शाहनगर स्वयंसेवी वर्षा द्विवेदी विकासखंड शाहनगर, स्वयंसेवी सत्यम पाठक विकासखंड पवई तथा स्वयंसेवी प्रतिमा मिश्रा विकासखंड पवई का विशेष योगदान रहा।
Created On :   19 Feb 2023 1:53 PM IST