मध्यप्रदेश: राज्य निर्वाचन आयोग में अब किसी अधिकारी के टेबल पर नहीं दिखेगी फाइल, ई-फाइल सिस्टम लागू
- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में नई व्यवस्था प्रारंभ
- अब अधिकारी की टेबल पर नहीं दिखेंगी फाइल्स
- लागू हुआ ई-फाइल सिस्टम लागू
डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग में अब किसी अधिकारी के टेबल पर फाइल नहीं नजर आएगी। कर्मचारी भी फाइल लिये इधर-उधर अधिकारियों के कक्ष में नहीं दिखते। यह सब हुआ है पूरे आफिस में ई-फाइल सिस्टम लागू होने से।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि इस सिस्टम को लागू करने से फाइलों के निराकरण में तेजी आई है और उनके संधारण की समस्या भी खत्म हो गयी है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने बताया है कि पेपर लेस ऑफिस बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिये पूरी टीम ने तन्मयता से कार्य कर ई-फाइल सिस्टम को मूर्त रूप दिया है। उन्होंने बताया कि कार्यालयीन सुविधा के लिये अलग-अलग पोर्टल बनाये गए हैं।
अधिकारी- कर्मचारियों के लिये इलेक्ट्रानिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम और न्यायालयीन प्रकरणों के लिये कोर्ट केस मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है। आयोग ई-पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम पर भी कार्य कर रहा है।
Created On :   22 Aug 2024 4:51 PM IST