बसों व ऑटो में ओव्हरलोडिंग कर किया जा रहा यात्रियों की जान से खिलवाड़
- यातायात व परिवहन विभाग केवल चालानी कार्यवाही तक सीमित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। इन दिनों में वैवाहिक सीजन चल रहा है ऐसे में लोग आए दिन बाजार-हाट करने, निमंत्रण व रिश्तेदारी में जाने के लिए बस स्टैण्ड में बैठकर यात्री बसों का इंतजार करते देखे जा सकते हैं। जिसका फायदा यात्री बस संचालक बखूबी उठा रहे हैं और बसों में भेड-बकरियों की ठूंस-ठूंसकर लोगों को ले जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस बीच ऑटो चालक भी खासी चांदी काट रहे हैं और जो लोग बसों में जाने से चूक जाते हैं उन्हें ऑटो में क्षमता से अधिक बैठाकर अपनी व यात्रियों की जान जोखिम डालकर सफर करवा रहे हैं। हालात यह हैं कि बसों में लोगों को बैठने के लिए सीट भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है और खडे-खडे ही यात्रा करना पड रहा है। वहीं बसों के ऊपर लगेज को भी क्षमता से अधिक लादा जा रहा है।
वहीं इन सबके बावजूद जिम्मेदार यातायात पुलिस केवल सडक सुरक्षा के नाम पर अपने समयानुसार चैकिंग लगाकर चालान काटने में मशगूल है। वहीं परिवहन विभाग द्वारा भी बस स्टैण्ड में आकर इन यात्रियों बसों की चैकिंग नहीं की जा रही है जिससे बस संचालक सहित ड्रायवर व परिचालक अपनी मनमानी करने पर उतारू हैं और मनमाने तरीके से क्षमता से अधिक सवारी बैठा रहे हैं। वहीं आटो चालक भी लोगों को क्षमता से अधिक बैठा रहे हैं और जहां का किराया २० से ५० रूपए है वहां का किराया इन ऑटो चालकों द्वारा दोगुना करके वसूला जा रहा है। लोग भी मजबूर हैं क्योंकि इस वैवाहिक सीजन में उन्हें समय से अपनी रिश्तेदारियों व निमंत्रण में जाना होता है। जिम्मेदार यातायात व परिवहन विभाग को चाहिए नियमित रूप यात्री बस स्टैण्ड सहित सडक मार्गों के बीच में आकस्मिक चैकिंग लगाकर इन बसों और ऑटो का निरीक्षण किया जाये तथा ओव्हरलोडिंग का खेल कर रहे ऐसे बस संचालकों, ड्रायवरों व परिचालकों पर कडी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा कभी भी कोई गंभीर हादसा घटित हो सकता है जिसके बाद ही जिला प्रशासन सबक लेगा।
Created On :   5 May 2023 11:51 AM IST