तलाश में पेंच के दो रिसोर्ट में पुलिस ने दी दबिश

तलाश में पेंच के दो रिसोर्ट में पुलिस ने दी दबिश
प्रिंस तुली प्रकरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीपी क्लब में विवाद के बाद सदर थाने में दर्ज मामले में फरार होटल व्यवसायी प्रिंस तुली (40) की तलाश में पुलिस पेंच के दो रिसोर्ट में दबिश देने पहुंची। मामला दर्ज होने के बाद प्रिंस ने मोबाइल फोन बंद कर दिया है। उसके कार चालक का लोकेशन पेंच में मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंची थी, लेकिन वह पेंच में पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण सदर पुलिस भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। प्रिंस के खिलाफ सदर थाने में धारा 452, 294, 506 ब, 509 , 279 और 323 के तहत मामला दर्ज हुआ है, जिसमें कुछ धाराएं गैर-जमानती हैं। प्रिंस तुली पर दर्ज पुराने मामले के रिकार्ड के बारे में पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।

कोर्ट परिसर में भी पुलिस पहंुची : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तुली परिवार के सदस्यों के बीच शहर के दो होटलों के संचालन को लेकर विवाद है। मामला आरबीट्रेशन में है। उसकी सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के लोग गुरुवार को जिला न्यायालय में थे। सदर पुलिस को कहीं से सूचना मिली कि प्रिंस भी कोर्ट परिसर में मौजूद है, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो बैरंग लौटना पड़ा। वर्ष 1999 में ‘मिस वर्ल्ड' का खिताब हासिल करने वालीं युक्तामुखी से 2008 में प्रिंस तुली ने शादी की थी। युक्ता और प्रिंस की ग्रैंड शादी और रिसेप्शन खूब चर्चा में रहा था। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। युक्ता ने प्रिंस पर मार-पीट सहित कई आरोप लगाते हुए तलाक ले ली।

यह था मामला : गौरतलब है कि होटल व्यवसायी प्रिंस तुली (40) को सीपी क्लब में 30 अप्रैल की मध्यरात्रि करीब 1 बजे के दरमियान प्रवेश नहीं मिला, तो आगबबूला होकर उसने क्लब के सुपरवाइजर जयंत सुधाकर बिजवार (47) जयंतीनगरी बेसा निवासी व अन्य स्टाफ के साथ गालीगलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देकर उनके कपड़े फाड़ दिए। वह क्लब के अंदर जबरन कार लेकर घुस गया था। कार के अंदर होने से गेट का गार्ड उसे रोका नहीं, उसे लगा कि क्लब का कोई सदस्य होगा।

यदि कोई गेस्ट बनाकर लाता है, तो उस पर भी पाबंदी रहेगी : सीपी क्लब का सदस्य नहीं रहने के बाद भी प्रिंस तुली ने क्लब के अंदर जबरन घुसकर उत्पात मचाया। पुलिस ने फिलहाल उसकी गिरफ्तारी पर सारा ध्यान लगा दिया है। सदर के वरिष्ठ थानेदार संजय मेंढे को उम्मीद है कि आरोपी प्रिंस को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, सीपी क्लब (सेंट्रल प्रोविनेंस क्लब नागपुर) के प्रबंधक सुप्रसन्न सरकार के अनुसार, क्लब की ओर से सूचना जारी कर दी गई है कि प्रिंस को सीपी क्लब में बैन (पाबंदी) कर दिया गया है। क्लब की कार्यकारी समिति ने उसके क्लब के अंदर आने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। उसे कोई अपना गेस्ट बनाकर लाएगा तो उसे और उसे गेस्ट के रूप में लेकर आने वाले व्यक्ति को भी क्लब के अंदर जाने देने की अनुमति नहीं होगी।

Created On :   5 May 2023 2:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story