विधानसभा प्रश्नोत्तर: जबलपुर जिले में आश्रय निधि में साढ़े सत्रह करोड़ जमा, पर कोई उपयोग नहीं

जबलपुर जिले में आश्रय निधि में साढ़े सत्रह करोड़ जमा, पर कोई उपयोग नहीं
राज्य विधानसभा में सोमवार को पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विधायक सुशील कुमार तिवारी के सवाल के जवाब में बताया कि जिला पंचायत जबलपुर में आश्रय निधि अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण शुल्क, विकास अनुज्ञा शुल्क एवं अतिरिक्त आश्रय शुल्क में कुल 17 करोड़ 47 लाख 69 हजार 560 रुपये जमा हैं।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य विधानसभा में सोमवार को पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विधायक सुशील कुमार तिवारी के सवाल के जवाब में बताया कि जिला पंचायत जबलपुर में आश्रय निधि अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण शुल्क, विकास अनुज्ञा शुल्क एवं अतिरिक्त आश्रय शुल्क में कुल 17 करोड़ 47 लाख 69 हजार 560 रुपये जमा हैं। लेकिन वर्तमान में इस आश्रय निधि में प्राप्त राशि के उपयोग की जानकारी निरंक है। इसका यथाशीघ्र उपयोग किया जायेगा जिसकी समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है।

आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस की पढ़ाई

विधायक अभिलाष पाण्डेय के सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि स्वशासी जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज में शैखणिक वर्ष 2021 से 2 बीटेक पाठ्यक्रम यथा आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस एण्ड डाटा साईंस एवं मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग संचालित हैं। इन पाठ्यक्रमों का अध्ययन जबलपुर जिले की 150 निजी संस्थायें भी कराती हैं। जिले की शेष शासकीय/स्वशासी एवं पालिटेक्नीक संस्थाओं में यह पाठ्यक्रम संचालित करने का वर्तमान में कोई प्रस्तव नहीं है।

20 किसानों की भुगतान न होने की शिकायत पर एफआईआर हुई

खाद्य मंत्री गोविन्द राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के सवाल के जवाब में बताया कि जबलपुर जिले की नुनियाकला समिति में चंसौरिया वेयर हाऊस के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 20 किसानों ने समर्थन मूल्य पर 4 हजार 11 क्ंिवटल धान मूल्य 87 लाख 56 हजार 56 रुपये की खरीदी पर भुगतान न करने की शिकायत सीएम हेल्प लाईन के माध्यम से की जिस पर भुगतान न करने वाले संबंधित कर्मचारी के विरुध्द संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है तथा राशि की वसूली संबंधित कर्मचारी की चल-अचल सम्पत्ति से बकाया भूराजस्व के तहत की जायेगी तथा वसूली की कार्यवाही तक किसानों की बकाया राशि का भुगतान मुख्यमंत्री उपार्जन सहायता कोष से किये जाने हेतु जबलपुर कलेक्टर ने आयुक्त खाद्य को लेख किया है।

नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण

विधायक अशोक रोहाण्राी को खाद्य मंत्री गोविन्द राजपूत ने बताया कि जबलपुर जिले में कुल 3 लाख 89 हजार 146 परिवारों के 14 लाख 48 हजार 48 सदस्यों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्रता पर्ची के माध्यम से नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है।

भारी वाहनों से मार्ग क्षतिग्रस्त

विधायक नीरज सिंह ठाकुर को पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि जबलपुर जिले की बरगी विधानसभा अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना में बनी 88 सडक़ों की 5 वर्षीस संधारण गारंटी अवधि पूर्ण हो गई है तथा इन मार्गों में आगामी 5 वर्ष/10 वर्ष/15 वर्ष संधारण हेतु नवीन एजेंसी द्वारा कार्य किया जा रहा है। शहपुरा विकासखण्ड का एक मार्ग मेरेगांव से मातापुर, भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसका 1 करोड़ 96 लाख 60 हजार रुपये राशि से पुनर्निर्माण टेण्डर प्रक्रिया अंतर्गत है।

रानी दुर्गावती खेल परिसर में बनेगा सिंथेटिक टर्फ

विधायक अभिलाष पाण्डेय को खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध वीरांगना रानी दुर्गावती खेल परिसर में हॉकी के सिंथेटिक टर्फ की पुनस्र्थापना का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा, जबगलपुर जिले में पिछले दो वर्षों में 309 खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति से लाभान्वित किया गया है। विधायक हेमंत कटारे के एक अन्य सवाल के जवाब में खेल मंत्री ने बताया कि ओलंपिक अवार्डी खेल प्रतिभाओं एवं अन्य को खेल कोटे के अंतर्गत सम्मानजनक पद पर नियुक्ति हेतु खेल विभाग द्वारा नीति तैयार की जा रही है।

Created On :   3 Dec 2025 12:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story