सीवरेज पर बने मकानों का अतिक्रमण हटाया

सीवरेज पर बने मकानों का अतिक्रमण हटाया
मनपा ने की कार्रवाई

सीवरेज पर बने मकानों का अतिक्रमण हटाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर।

शहर में जगह-जगह लोगों ने सीवरेज लाइन पर अतिक्रमण कर रखा है, जिस कारण आए दिन गटर लाइन चोक की समस्या बढ़ रही है। अनेक बस्तियों में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। कामगार नगर पर सीवरेज लाइन पर अतिक्रमण के मामले में बड़े पैमाने पर शिकायतें थीं। यहां रोजाना गटर लाइन या चेंबर चोक होने की समस्या से लोग परेशान थे। आखिरकार गुरुवार को मनपा तोड़ूदस्ते ने आशीनगर जोन अंतर्गत कामगार नगर में 11 मकान मालिकों द्वारा सीवरेज लाइन पर किया गया अवैध निर्माणकार्य व अतिक्रमण कर तोड़कर उसे साफ किया। कामगार नगर सीवरेज लाइन पर राहील, रसीफ, बाफिर कुरैशी, भोलू कुरैशी, समीर, कमील कुरैशी, रुस्तम, तयूब, मुशरफ, शहंशाह, बेकुला रयाज कुरैशी आदि लोगों ने अवैध निर्माणकार्य कर सीवरेज लाइन पर कब्जा किया हुआ था, जिसके खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई कर सीवरेज लाइन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

नोटिस जारी किया गया था

इसी तरह की कार्रवाई धंतोली जोन में की गई। प्रिंस सोसाइटी, वैशाली नगर झोपड़पट्टी चिचंभवन में अजय ढवंगले ने अवैध पद्धति से निर्माणकार्य किया है। उन्हें महाराष्ट्र प्रादेशिक नियोजन व नगर रचना अधिनियम 1966 की धारा 63(1) अंतर्गत जोन द्वारा नोटिस जारी किया गया था। इस अनुसार कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध पद्धति से बनाए गए दीवार और टीन का शेड तोड़ा गया। जोन ने उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए 7 दिन का समय दिया। इसके अलावा धंतोली जोन में ही एसटी बस स्टैंड से लेकर अर्जुन होटल तक अतिक्रमण का सफाया किया गया। इस दौरान रास्ते के दोनों तरफ रोड व फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। 32 अतिक्रमण हटाकर 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत दही बाजार पुलिया पर किया गया अतिक्रमण साफ किया गया। उक्त कार्रवाई अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त हरीश राऊत, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में विनोद कोकर्डे आदि ने की।

Created On :   5 May 2023 2:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story