लाइन में कार्य के दौरान यंत्र बताएगा कहीं करंट तो नहीं - सुधार कार्य के दौरान  दुर्घटनाओं को रोकने इंजीनियर ने बनाया यंत्र

During the work in the line, the machine will tell if there is any current - the engineer made the device
लाइन में कार्य के दौरान यंत्र बताएगा कहीं करंट तो नहीं - सुधार कार्य के दौरान  दुर्घटनाओं को रोकने इंजीनियर ने बनाया यंत्र
लाइन में कार्य के दौरान यंत्र बताएगा कहीं करंट तो नहीं - सुधार कार्य के दौरान  दुर्घटनाओं को रोकने इंजीनियर ने बनाया यंत्र

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । विद्युत विभाग में लाइन मेंटेनेंस के दौरान करंट लगने से हर साल न जाने कितने कर्मचारी आहत होते हैं और मौत भी हो जाती है। हाई वोल्टेज लाइन 11 केवी या उच्च दाब की लाइन पर कार्य के दौरान लाइन बंद करने का परमिट लिया जाता है, मगर जरा सी लापरवाही के कारण अगर लाइन चालू रह गई तो दुर्घटना को रोक पाना संभव नहीं है। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने ही पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक इंजीनियर ने ऐसा उपकरण बनाया है, जो 11 केवी या उच्च दाब की लाइन के नीचे खड़े रहने पर भी यह सूचना देगा कि लाइन चालू है या फिर बंद है। खास बात यह है कि यह यंत्र माचिस की डिब्बी के बराबर है जिसे लाइन कर्मचारी आसानी से जेब में रख सकते हैं जो विद्युत लाइन के 6 से 8 मीटर की दूरी पर भी करंट की स्थिति स्पष्ट कर देगा। 
इस उपकरण को बनाने वाले बिजली कंपनी के कार्यपालन अभियंता शरद बिसेन ने बताया कि साथी लाइन कर्मचारियों को फील्ड में कार्य के दौरान दुर्घटना से बचाने इस उपकरण को तैयार किया गया है। फिलहाल इसे अपने कार्य क्षेत्र मंडला में कर्मचारियों को नि:शुल्क वितरित किया गया है। 
इंजीनियर श्री बिसेन ने बताया कि इस उपकरण का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट आसपास मौजूद इलेक्ट्रोस्टेटिक फील्ड की तीव्रता के अनुसार ध्वनि एवं लाइन उत्पन्न करता है। इस प्रकार यह 440 वोल्ट से लेकर 400 केवी तक की लाइन में करंट होने का आभास दूर से ही कर लेता है। जितना अधिक वोल्टेज स्तर होगा उतनी ही दूरी से यह करंट का आभास कराता है। इस उपकरण को पास में रखने से कर्मचारी लाइन में सुधार कार्य के दौरान करंट की स्थिति से वाकिफ होंगे और वे दुर्घटना का शिकार होने से भी बच सकेंगे।
 

Created On :   5 Oct 2020 9:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story