- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
- PAK से लौटे 816 सिख श्रद्धालुओं में करीब 200 संक्रमितः सिविल सर्जन
- गोवाः 1 मई से हम सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देंगेः CM प्रमोद सावंत
Smart TV: इंडियन ब्रांड Shinco ने लॉन्च किए तीन स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ब्रांड Shinco (शिंको) ने घरेलू बाजार में अपने तीन नए LED स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इनमें SO43AS, SO50QBT और SO55QBT शामिल हैं। ये स्मार्ट टेलीविजन 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच की स्क्रीन साइज में उपलब्ध होंगे। इन तीनों स्मार्ट टीवी की बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी, इन्हें अमेजन प्राइम डे सेल में डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
कीमत
सेल के दौरान 32 इंच वाला LED TV 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 8,599 रुपए की जगह 7,599 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा। वहीं एक और 32 इंच वाला HD रेडी स्मार्ट टीवी पर भी समान डिस्काउंट के साथ 10,599 रुपए की जगह 9,599 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा।
भारत में ‘Pixel 4A’ को अक्टूबर में लॉन्च करेगी गूगल, ये होगी खासियत
इसके अलावा 43 इंच वाले नए स्मार्ट टीवी को 1,500 रुपए के डिस्काउंट के साथ 18,199 रुपए की जगह 16,699 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 25,999 रुपए की जगह 24,250 रुपए में वहीं 55 इंट वाले टीवी को 29,999 रुपए की जगह 28,299 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो 43 इंच वाले फुल एचडी स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है। यह टीवी एंड्रॉइड 8.0 प्लेटफार्म पर काम करता है। ये Uniwall UI और सर्टिफाइड ऐप्स के साथ आता है।
Thomson ने Oath Pro सीरीज के तहत लॉन्च किए दो नए टीवी
वहीं 50 इंच और 55 इंच वाले 4K UHD स्मार्ट टीवी में 2GB रैम व 16GB स्टोरेज दी गई है। दोनों टीवी एंड्रॉइड 9.0 प्लेटफार्म के साथ आते हैं। इनमें क्वाड कोर A55 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं शानदार साउंड के लिए दोनों टीवी में डीबीएक्स-टीवी साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है।