एलजी ने एआई डुअल इनवर्टर एसी की नयी रेंज भारतीय बाजार में उतारी

LG launches new range of AI Dual Inverter ACs in the Indian market
एलजी ने एआई डुअल इनवर्टर एसी की नयी रेंज भारतीय बाजार में उतारी
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद एलजी ने एआई डुअल इनवर्टर एसी की नयी रेंज भारतीय बाजार में उतारी

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने शुक्रवार को कई इन बिल्ट सेंसर से युक्त एआई डुअल इंवर्टर एयर कंडीशनर की नयी रेंज भारतीय बाजार में उतारी। एलजी द्वारा पेश इस नयी रेंज में 57 स्पिल्ट एसी और चार विंडो इंवर्टर एसी हैं। ये स्पिल्ट एसी विभिन्न क्षमताओं और स्टार रेटिंग के हैं और इनकी कीमत 39,000 रुपये से लेकर 73,990 रुपये के बीच है। विंडो एसी की रेंज 36,990 रुपये से लेकर 54,990 रुपये के बीच है।

कंपनी का कहना है कि एसी की नयी रेंज एंटी वायरस प्रोटेक्शन फिल्टर से युक्त है। यह कैटायोनिक सिल्वर से कोटेट है और फिल्टर करीब 99 प्रतिशत वायरस और बैक्टीरिया को निष्क्रिय कर देता है।

नयी रेंज में एडीसी सेफ्टी सेंसर लगा है। कंपनी के एसी कारोबार के प्रमुख कुलभूषण भरद्वाज का कहना है कि नयी रेंज में कई एडवांस फीचर हैं। यह एआई कंवर्टिबल 6 इन 1 रेंज जैसा है, जो जरूरत के मुताबिक कूलिंग क्षमता को घटा बढ़ा सकता है। इसमें एआई कंवर्टिबल मोड और सेंसर है। सेंसर तापमान का अनुमान करेंगे जिसके बाद एसी ऑटोमैटिक तरीके से उचित कूलिंग देगा।

आईएएनएस

Created On :   18 Feb 2022 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story