Poco F3 स्मार्टफोन की लॉन्च से पहले तस्वीरें हुई लीक, जानें क्या है खास

Poco F3 smartphone photos leaked before launch, know what is special
Poco F3 स्मार्टफोन की लॉन्च से पहले तस्वीरें हुई लीक, जानें क्या है खास
Poco F3 स्मार्टफोन की लॉन्च से पहले तस्वीरें हुई लीक, जानें क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco (पोको) ग्लोबल मार्केट में नया हैंडसेट Poco F3 (पोको एफ3) लॉन्च करने वाली है। हालांकि इससे पहले ही इस स्मार्टफोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक हो गई हैं। बता दें कि कंपनी इस फोन को 22 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। 

हाल ही में टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने पोको एफ3 की तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिससे इस फोन की कई सारी अहम जानकारी सामने आई हैं। कितना खास होगा ये फोन, आइए जानते हैं...

Lava ने भारत में लॉन्च किए तीन नए टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स

लीक हुई तस्वीरें देखने से पता चलता है कि Poco F3 देखने में रेडमी के40 की तरह ही है। इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। 

इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल और 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Oppo F19 Pro और F19 Pro+ की सेल हुई शुरू

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में दांयी तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। फोन में 12 GB तक रैम और 256 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4520mAh की बैटरी दी जा सकती है, 33वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

Created On :   21 March 2021 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story