जानी मानी फिल्म और थिएटर कलाकार आशालता का कोरोना से निधन

Renowned film and theater artist Ashalata dies from Corona
जानी मानी फिल्म और थिएटर कलाकार आशालता का कोरोना से निधन
जानी मानी फिल्म और थिएटर कलाकार आशालता का कोरोना से निधन
हाईलाइट
  • जानी मानी फिल्म और थिएटर कलाकार आशालता का कोरोना से निधन

मुंबई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रख्यात मराठी, हिंदी फिल्मों और रंगमंच की कलाकार आशालता वाबगांवकर का सतारा के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया। वो चार दिनों तक कोरोनावायरस से लड़ती रही। वो 79 वर्ष की थीं।

पिछले सप्ताह एक निजी अस्पताल में भर्ती होने के दौरान वह गंभीर हालत में थी। उनका देहांत मंगलवार की सुबह अस्पताल में हुआ।

आशालता के नाम से मशहूर गोवा में पैदा हुई अभिनेत्री को कोविड-19 का संक्रमण एक टेलीसेरियल की शूटिंग के दौरान हुआ था।

एसकेपी

Created On :   22 Sept 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story