कोविड-19 : किर्जियोस ने कहा, भूखे पेट मत सोना

Kovid-19: Kyrgios said, dont sleep hungry
कोविड-19 : किर्जियोस ने कहा, भूखे पेट मत सोना
कोविड-19 : किर्जियोस ने कहा, भूखे पेट मत सोना

डिजिटल डेस्क, सिडनी। कोरोनावायरस से उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में आस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस आगे आए हैं। किर्जियोस ने इस स्थिति में भूखे लोगों को खाना मुहैया कराने की जिम्मेदारी उठाने का सोचा है। किर्जियोस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक संदेश लिखा है जिसमें उन्होंने जरूरतमंदों को खाना और पानी मुहैया कराने की बात कही है।

किर्जियोस ने पोस्ट में लिखा, अगर कोई काम नहीं कर रहा और पैसे नहीं कमा पा रहा है, जिसके पास खाने की कमी है, यह समय मुश्किल है.. कृपया खाली पेट मत सोइएगा। मुझे संदेश भेजने में संकोच मत कीजिएगा। मैं जो कर सकता हू वो करूंगा। चाहे वो नूडल्स का डिब्बा हो, ब्रेड हो या दूध। मैं यह आपके घर पहुंचा दूंगा। कोई सवाल नहीं पुछूंगा। यह पहली बार नहीं है कि किर्जियोस लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वह पहले आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में भी लोगों की मदद कर चुके हैं।

 

Created On :   7 April 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story