विंबलडन 2021 : तीसरे दौर में प्रवेश करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी बने फेडरर

Wimbledon 2021: Roger Federer becomes the oldest man to reach the third round in Wimbledon
विंबलडन 2021 : तीसरे दौर में प्रवेश करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी बने फेडरर
विंबलडन 2021 : तीसरे दौर में प्रवेश करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी बने फेडरर
हाईलाइट
  • पिछले 46 साल मे तीसरे दौर में पहुचनें वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी फेडरर
  • फेडरर ने 18वीं बार विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बनाई
  • सानिया मिर्जा की शानदार वापसी

डिजिटल डेस्क, लंदन। विंबलडन के दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 7-6 (7/1), 6-1, 6-4 से हराकर 39 साल के फेडरर ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इस तरह वह पिछले 46 साल मे तीसरे दौर में पहुचनें वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी बन गए हैं। आस्ट्रेलिया के केन रॉसवॉल ने 40 की उम्र में ऑल इग्लैंड क्लब के तीसरे दौर में जगह बनाई थी।

फेडरर ने 18वीं बार विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बनाई। उन्होंने 21 मुकाबलों में 19वीं बार गास्केट के खिलाफ जीत दर्ज की। रिकॉर्ड 8 बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर अंतिम-16 के लिए ब्रिटेन के कैमरुन नूरी का सामना करेंगे।

सानिया मिर्जा की शानदार शुरुआत
विंबलडन में सानिया मिर्जा और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स ने शानदार शुरुआत करते हुए  विमेंस डबल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है। सानिया और माटेक की जोड़ी ने पहले दौर में अमेरिका की डेजेरे क्रॉचिक और चिली की एलेक्सा गौराची की जोड़ी को सीधे सेटों 7-5 और 6-3 में मात दी। सानिया ने 4 साल के बाद विंबलडन में वापसी की हैं।

Created On :   2 July 2021 8:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story