पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी युवक का सीएम चौहान ने पैर धोकर किया सम्मान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के सीधी में पेशाब कांड के बाद सियासत गरमा गई है। आज आदिवासी युवक दशरथ रावत को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर बुलाकर उनके हाथ पैर धोकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। सीएम शिवराज ने कहा कि मन दुखी है। मेरे लिए जनता ही भगवान है। सीएम ने युवक से बात भी कही। और उनके हालचाल जानें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से बात की। सीएम ने पूछा कि बच्चे पढ़ रहे हैं? छात्रवृत्ति मिलती है? कोई परेशानी हो तो मुझे बताना है। बेटी लाडली लक्ष्मी है। पत्नी को लाडली बहना का लाभ मिल रहा है? आवास योजना का लाभ मिल रहा है? सीएम ने कहा कि बेटी को पढ़ाना है। बेटियां आगे बढ़ रही हैं। दशमत ने सीएम को बताया कि वह पल्लेदारी का काम करता है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित से कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ। मैं माफी चाहता हूं। मेरे लिए जनता ही भगवान समान है। सीएम ने दशमत को सुदामा कहते हुए कहा कि तुम अब मेरे दोस्ते हो।
आदिवासी युवक का सम्मान करने के बाद सीएम चौहान ने मीडिया से कहा मेरे लिए दरिद्र ही नारायण हैं और जनता ही भगवान है। हम मानते हैं कि हर इंसान में भगवान निवास करता है। मन में तकलीफ थी कि यह बेहद अमानवीय घटना हुई है। सम्मान और सुरक्षा गरीब के लिए भी ज़रूरी है जिसे हमें बनाए रखना है। यह शासन और प्रशासन को भी ध्यान में रखना चाहिए।
आपको बता दें कुछ दिन पुराने वायरल वीडियो में सीधी जिले के कुबरी बाजार में एक युवक बैठा हुआ है। विधायक प्रतिनिधि और बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने नशे की हालत में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर दी। इस पूरी वारदात का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वायरल होने के बाद इस घटना पर खूब बवाल मचा हुआ है।
Created On :   6 July 2023 12:04 PM IST