बीजेपी ने की चुनाव प्रभारियों की घोषणा,एमपी में भूपेन्द्र यादव तो राजस्थान में प्रहलाद जोशी को कमान

बीजेपी ने की चुनाव प्रभारियों की घोषणा,एमपी में भूपेन्द्र यादव तो राजस्थान में प्रहलाद जोशी को कमान

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी संगठन ने चुनावी राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है। प्रहलाद जोशी को राजस्थान, भूपेंद्र यादव को एमपी, छत्तीसगढ़ में ओमप्रकाश माथुर और तेलंगाना में प्रकाश जावडेकर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। साथ ही इन राज्यों में पार्टी ने सह-चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है।

पार्टी ने राजस्थान में नितिन पटेल और कुलदीप बिश्वनोई, छत्तीसगढ़ में डॉ. मनसुख मंडाविया, मध्यप्रदेश में अश्विनी वैष्णव और तेलंगाना में सुनील बंसल को सह-चुनाव प्रभारी बनाया है।

बता दें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव - राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है।

भूपेंद्र यादव

मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव बीजेपी के उन नेताओं में शामिल है जो चुनाव मैनेजमेंट में माहिर हैं। यादव को चुनावी वॉर रूम का माहिर खिलाड़ी माना जाता है। वे पहली बार वर्ष 2010 में नितिन गडकरी की टीम में राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए थे।

गुजरात विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को ही चुनाव प्रभारी बनाया था। यहां बीजेपी ने जोरदार तरीके से जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी की थी। वर्ष 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव में भी यादव गुजरात के प्रभारी रह चुके हैं। अमित शाह ने उन्हें तब गुजरात का प्रभारी बनाया था। गुजरात में पाटीदार आंदोलन के बीच पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी





Created On :   7 July 2023 4:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story