मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज

वीरूगीरी करते हुए पानी टंकी पर चढ़े

डिजिटल डेस्क, बूटीबोरी (नागपुर)। मोरारजी टेक्सटाइल कंपनी के कर्मचारी तीन माह से वेतन नहीं मिलने और कुछ लंबित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं । सोमवार को कंपनी के कुछ कर्मचारी वीरूगीरी करते हुए पानी टंकी पर चढ़ गए। इधर, कंपनी के गेट से बाहर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पथराव होने से बुटीबोरी थाने के पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश पालीवाल जख्मी हाे गए, तो लाठीचार्ज में कई कर्मचारी भी घायल हो गए।

आत्महत्या की चेतावनी दी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोराराजी टेक्सटाइल्स कंपनी व्यवस्थापन ने 2000 स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों को करीब 3 महीने से वेतन नहीं दिया है। इसके अलावा आंदोलनकारी कर्मचारियों की कई मांगें प्रलंबित हैं। सोमवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। मौके को भांप पुलिस ने सुबह से ही कंपनी के गेट के पास बेरिकेड्स लगा दिया था। कंपनी के सामने की सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद कुछ कर्मचारी कंपनी के अंदर पानी की टंकी पर चढ़ गए। कंपनी में 17 अप्रैल से काम बंद आंदोलन शुरू होने की खबर है। अब यह आंदोलन उग्र होता जा रहा है। 8 मई को कर्मचारियों ने जहर पीकर आत्महत्या की चेतावनी कंपनी प्रबंधन को दी थी, जिसके चलते पुलिस का बंदोबस्त कंपनी ने गेट पर लगवा दिया था। इसके बाद कर्मचारियों ने ‘वीरूगीरी’ आंदोलन किया।
जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे मेघे

सोमवार को हिंगना तहसीलदार प्रियदर्शिनी बोरकर व हिंगना विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर मेघे ने मौके पर भेंट दी। मंगलवार को नागपुर के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर से मुलाकात कर इस समस्या को लेकर कोई हल निकाल का आश्वासन समीर मेघे ने दिया है। इसके पहले कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

Created On :   9 May 2023 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story