Web series: 'गंदी बात' से कुलदीप सिंह ने तोड़ी 'संस्कारी इमेज' इस रोल में आएंगे नजर

Kuldeep Singh Talked About Web Series Gandi Baat Season 4
Web series: 'गंदी बात' से कुलदीप सिंह ने तोड़ी 'संस्कारी इमेज' इस रोल में आएंगे नजर
Web series: 'गंदी बात' से कुलदीप सिंह ने तोड़ी 'संस्कारी इमेज' इस रोल में आएंगे नजर

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टेलीविजन शो विघ्नहर्ता गणेश में भगवान विष्णु का किरदार निभाने वाले एक्टर कुलदीप सिंह, एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात के सीजन 4 में नजर आ रहे हैं। हालही में एक्टर ने इस वेबसीरीज के बारे में बात की और बताया कि इस सीरीज ने मेरे संस्कारी इमेज तोड़ने और अभिनेता के तौर पर मुझे स्थापित करने में मेरी मदद की। 

कुलदीप ने कहा कि भगवान विष्णु, राम और कृष्ण का किरदार करने के बाद, जब मुझे गंदी बात में रोल करने का अवसर मिला तो मैं उत्साहित हो गया। मुझे लगा कि मेरी संस्कारी इमेज तोड़ने में यह मेरी मदद कर सकता है और एक अभिनेता के तौर पर मैं खुद को चुनौती दे सकता हूं।

अलग तरह के दर्शक वर्ग से जुड़ सका
एक्टर ने कहा कि दोनों ही किरदार एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और दोनों के लिए एक ही समय में शूटिंग करना काफी मुश्किल रहा। गंदी बात जहां पूरी तरह से कामुकता पर आधारित हैं। जाहिर है इस वेब सीरीज में मेरा रोल आध्यात्मिक और धार्मिक छवि से अलग है। वहीं विघ्नहर्ता गणेश आध्यात्मिक है। इस प्रकार दो अलग-अलग प्रकार के दर्शक वर्ग ने मेरे काम को देखा।

Created On :   13 Jan 2020 3:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story