छत्रपति संभाजीनगर: पुरानी रंजिश के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

पुरानी रंजिश के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
  • घटना से दहला भावसिंहपुरा परिसर
  • पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की
  • तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर। पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने एक हिस्ट्रीशीटर की चाकू से कई वार कर हत्या कर दी। वारदात रविवार रात साढ़े सात बजे भावसिंहपुरा इलाके में हुई। वारदात के बाद हड़कंप मच गया था। देर रात तक छावनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की गई।

कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा

इस बीच एमआईडीसी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों रोहित नागेश मोठे (25, भावसिंहपुरा), ईश्वर राजेश चव्हाण (23, भावसिंहपुरा), सचिन सर्जेराव त्रिभुवन (23, भावसिंहपुरा) को पेट्रोल पंप गरवारे कंपनी के पास से एमआईडीसी वालूज में पकड़ लिया। पुलिस निरीक्षक अविनाश आघाव की दस्ते ने कार्रवाई की।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

छावनी पुलिस थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक संभाजी पवार ने बताया कि मृतक शेख आमेर शेख सलीम (29, पेठे नगर, भावसिंहपुरा) के खिलाफ इससे पूर्व हत्या व अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह रिकार्ड पर दर्ज अपराधी है। उसका अपने दो मित्रों से पुराना विवाद चल रहा था।

पुरानी रंजिश को लेकर बहस शुरू हुई थी

तीन आरोपियों ने रविवार को उसे रास्ते में रोक लिया और पुरानी रंजिश को लेकर बहस शुरू कर दी। उसके बाद उन्होंने आमेर पर चाकू से कई वार किए और उसे तड़पता छोड़कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीआई संभाजी पवार, पीएसआई गणेश केदार, प्रमोद देवकाते, सिद्धार्थ थोरात व अन्य कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

घायल अवस्था में घाटी अस्पताल पहुंचाया

उन्होंने घायल अवस्था में आमेर को घाटी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। रात का समय होने से डॉक्टरों ने आमेर को शव को शवगृह में रखा। सोमवार सुबह उसका पीएम किया जाएगा।





Created On :   5 Feb 2024 10:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story