टली वारदात: एटीएम तोड़ने आया बदमाश, सायरन बजते ही उल्टे पैर भागा, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

एटीएम तोड़ने आया बदमाश, सायरन बजते ही उल्टे पैर भागा, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
  • जाधवमंडी इलाके में एसबीआई एटीएम तोड़ने का प्रयास
  • सायरन बजते ही भागा बदमाश

डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर। शुक्रवार आधीरात जाधवमंडी इलाके में एसबीआई एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन जैसे ही सायरन बजा चोर उलटे पैर भाग निकले, हालांकि यह नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया।

इस बारे में सिडको पुलिस थाने में अभी तक एसबीआई के माध्यम से किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई, लेकिन सूचना के आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरु कर दी है। एटीएम में कितने रुपए थे, इसका पता नहीं चल सका है।


समय पर पहुंची सिडको पुलिस

बताया गया कि शुक्रवार मध्यरात्रि 2 बजे जाधवमंडी में लगा एसबीआई एटीएम तोड़ने के लिए एक चोर पहुंचा था। जैसे ही उसने रुपए रखने वाले सेक्शन पर वार किया, सायरन बजने लगे। इससे घबराकर वह भाग खड़ा हुआ। जानकारी मिलते ही सिडको पुलिस थाने के पीआई अतुल येरमे तत्काल वहां पहुंचे, लेकिन तब तक चोर भाग निकला था।

एटीएम में लगे कैमरे में एक चोर दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज लेकर मुखबिर को काम पर लगा दिया। सायरन बजने पर पुलिस के समय पर आने से वारदात टल गई। एटीएम के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं था।



Created On :   28 April 2024 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story