सम्मान: इंडिया ‘एसएमई-100’ अवार्ड्स में महाराष्ट्र का दबदबा

इंडिया ‘एसएमई-100’ अवार्ड्स में महाराष्ट्र का दबदबा
राज्य के 15 एमएसएमई को मिला पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । इंडिया ‘एसएमई-100’ अवार्ड्स के 10वें संस्करण में भी महाराष्ट्र का दबदबा रहा। इस बार महाराष्ट्र के 15 एमएसएमई ने पुरस्कार हासिल किए हैं, जिनमें आर्मस्ट्रांग मशीन बिल्डर्स, ग्लोब कोट, एबीके इंपोर्ट्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। पुरस्कार विजेताओं में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, कर्नाटक, नई दिल्ली और गुजरात का स्थान रहा।

राजधानी में इंडिया एसएमई फोरम और एक्सिस बैंक द्वारा संयुक्त रूप से ‘एसएमई-100’ अवार्ड्स समारोह आयोजित किया गया। समारोह में केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी, कई पूर्व नौकरशाह और उद्योगजगत के कई चेहरे मौजूद थे। इंडिया एसएमई फोरम और एक्सिस बैंक द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 10वें संस्करण में कुल 32,000 नामांकन आए थे, जिनमें से 52 मध्यम, 36 छोटी और 10 माइक्रो सेगमेंट की कंपनियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार पाने वाली कंपनियों में ऑटोमोबाइल कंपोनेंट््स, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स, फूड प्रोसेसिंग और टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी थी। इस अवसर पर अमिताभ चौधरी ने कहा कि अपनी गतिशीलता, लचीलेपन और इनोवेशन के लिए निरंतर प्रयास करने के साथ एमएसएमई अपने संचालन को बनाए रखने और मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। तमिलनाडु की 14 तथा दिल्ली और गुजरात की 9-9 कंपनियां पुरस्कृत हुईं।

Created On :   27 Oct 2023 1:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story